थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री
यूं तो प्रधानमंत्री पद पर किसी भी देश में अनुभवी लोग होते हैं
थाइलैंड में इससे अलग हाल ही में सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी हैं
बेहद खूबसूरत पेटोंगटार्न शिनावात्रा ने थाइलैंड की कमान संभाली है
वे सिर्फ 37 साल की हैं और पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं
थाइलैंड की वो दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं, उनकी बुआ यिंगलक शिनावात्रा देश की पहली महिला PM रहीं
यिंगलक शिनावात्रा ने साल 2011 से 2014 तक देश की कमान संभाली थी
फू थाई पार्टी से पेटोंगटार्न तीसरी सदस्य हैं, जो देश की प्रधानमंत्री बनी हैं
पेटोंगटार्न शिनावात्रा को 319 सांसदों का भारी समर्थन मिला है, तब वे PM बनी हैं
पटोंगटार्न शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी और बेटा भी है
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें