60 की उम्र में भी चेहरे पर 30 जैसी चमक रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स!
बढ़ती उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, एजिंग लाइंस का आना सामान्य सी बात है.
इससे न सिर्फ कॉन्फिडेंस घटता है, बल्कि शर्मिंदगी भी फील होती है.
इस परेशानी में पड़ने के बाद निजात पाना किसी चुनौती से कम नहीं है.
शुरू से लाइफस्टाइल ठीक रखने से एजिंग को स्लो किया जा सकता है.
हेल्थलाइन के मुताबिक, 4 ड्राइफ्रूट्स खाने से बढ़ती उम्र धीमी कर सकते हैं.
किशमिश में मौजूद एंटी ऑक्सिटेंड्स त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है.
विटामिन ई, फाइबर, मैग्निशियम से युक्त बादाम उम्र को धीमा करती है.
अखरोट में फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर होता है जो फाइन लाइंस को कम करने का करता है.
अंजीर में फाइबर, मैग्निशियम, विटामिन ई, सी होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें