पीरियड्स पेन से राहत दिलाएंगी सोने की ये 4 पोजीशन..! डिटेल में देखें-
हर महीने टाइम टू टाइम पीरियड आना महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य की पहचान है.
महिलाओं के लिए पीरियड्स के हर माह 4-5 दिन बहुत ही तकलीफ भरे होते हैं.
इस दौरान कई महिलाओं के पेट में तो कुछ के कमर और जांघों में तेज दर्द होता है.
दर्द से निजात पाने के लिए कई महिलाएं महंगी दवाएं खा लेती हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है.
डॉ. अमृता साहा के मुताबिक, सोने की कुछ पोजीशन पीरियड के दर्द से राहत दिला सकती हैं.
लेफ्ट साइड में सोने से पीरियड पेन और क्रैम्प को काफी हद तक कम कर सकती हैं.
पीठ के बल घुटनों के नीचे तकिया लगाकर सोने से पेट दर्द कम सकता है.
पीरियड्स के दौरान पेट व कमर दर्द में पेट के बल सोने से राहत मिलेगी.
पीरियड के दौरान पेट में होने वाली ऐंठन को कम करने के लिए पीठ के बल लेटना चाहिए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें