इन 4 दिग्गज शेयर में निवेशकों की होगी जमकर कमाई

Moneycontrol News May 30, 2024

By Roopali Sharma

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढाव जारी है

शेयर बाजार में चल रही उथल-पुथल का कुछ शेयरों पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा है और वे लगातार बढ़त बना रहे हैं

आज हम आपको चार ऐसी सरकारी कंपनियों के शेयरों के बारे में बताएंगे,  जिन्‍होंने पिछले साल 2023 में निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया था

इस साल भी इन मल्‍टीबैगर्स स्‍टॉक्‍स की तेजी पर अभी तक लगाम नहीं लगी है और ये निवेशकों का पैसा शुरुआती महीनों में ही दोगुना कर चुके हैं

कोचीन शिपयार्ड का शेयर साल 2024 में खूब कमाई करा रहा है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने 2023 में 153 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया था

Cochin Shipyard Share

HUDCO की गिनती हाउसिंग प्रोजेक्ट फाइनेंस की बड़ी और दिग्गज कंपनियों में होती है. इस शेयर में भी इस साल जबरदस्‍त तेजी है

HUDCO Share

29 मई को यह मल्‍टीबैगर शेयर NSE  पर 4.86% की तेजी के साथ 262.25 रुपये पर बंद हुआ. साथ ही इस शेयर ने अब तक 103% रिटर्न दिया है

साल 2024 में यह रेलवे स्‍टॉक अब तक 106% रिटर्न दे चुका है. 29 मई को यह स्‍टॉक NSE पर हल्‍की तेजी के साथ 375.30 रुपये पर बंद हुआ

RVNL Share

वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाले IFCI ने साल 2023 में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया था. साल 2024 में इस शेयर की रफ्तार बरकरार है

IFCI Share

साल 2024 में अब तक यह शेयर 103 फीसदी मुनाफा दे चुका है.  यह शेयर NSE पर 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 58.90 रुपये पर बंद हुआ है