ये 4 गलतियां करा देगी AC में ब्लास्ट! ऐसे बचें

भीषण गर्मी से बचने के लिए हम एसी का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन, इसके उपयोग में सावधानी बरतना जरूरी है.

क्योंकि, AC में ब्लास्ट होने की कई खबरें सामने आई हैं.

हम 4 टिप्स आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

पहला- एसी के फिल्टर को समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए.

आउटडोर यूनिट पर जमे कचरे को नियमित तौर पर साफ करें.

जहां भी आउटडोर यूनिट रखा है उसके आसपास 2 फीट की जगह खाली रखें.

एसी को एक्सटेंशन बोर्ड या तार से कनेक्ट करके बिल्कुल न चलाएं.

इस तरह से आप अपने AC को सेफ रख सकते हैं.