इन राखियों पर दिखेगी मुगलों की 400 साल पुरानी परंपरा

भाई बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन को लेकर अभी से लोगों में उत्साह दिखने लगा है.

वाराणसी के शिल्पकारों ने रक्षाबंधन के लिए खास राखी तैयार की है. 

शिल्पकारों ने चांदी की राखी पर मुगलों के 400 साल पुराने खूबसूरती का रंग भरकर इसे खास बनाया है. 

गुलाबी मीनाकारी मुगलों के समय की खूबसूरत कलाकारी है जिसे काशी के शिल्पकारों ने 400 सालों से सहेज कर रखा है.

गुलाबी मीनाकारी वाली इन राखियों की डिमांड अब देशभर में हो रही है.

इन राखियों की कीमत 500 रुपये से 4000 हजार रुपये तक है. 

मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलुरु जैसे बड़े शहरों से इसकी डिमांड आ रही है. 

गुलाबी मीनाकारी के कलाकार वैभव विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार नए डिजाइन की राखियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

भगवान शिव के थीम के साथ ओम और भगवान गणेश के आकृति वाली राखियों के साथ गुलाब फूलों के आकार में राखियां तैयार हुई हैं.