इस फॉर्मूला से चेक करें, आप खरीद पाएंगे घर या नहीं?

पर्सनल फाइनेंस में हर चीज के लिए अलग-अलग फॉर्मूला सेट हैं.

5-20-30-50 फॉर्मूले से घर खरीदने के बारे में पता कर सकते हैं.

ये चार नंबर बेहद खास हैं और विस्तृत प्रक्रिया को आसानी से समझाते हैं.

5 मतलब घर की कुल कीमत आपकी वार्षिक आय से 5 गुना से अधिक न हो.

20 मतलब घर की EMI 20 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

30 मतलब EMI आपकी मंथली कमाई की 30% से ज्यादा न हो.

50 मतलब आपकी तमाम EMIs आपकी मासिक कमाई के 50% से अधिक न हों.

यदि आप इन सभी फॉर्मूला को चेक करेंगे तो उत्तर खुद ही पा लेंगे.

ध्यान रहे, घर बड़ा और महंगा एसेट है, जांच-परखकर ही लें.