पुराना टूथब्रश घर के 5 काम बना देगा आसान

डेंटल केयर के लिए 3-4 महीने में टूथब्रश बदला जाता है.

नया ब्रश उपयोग करने पर पुराना ब्रश फेंक दिया जाता है.

पुराना टूथब्रश कई कामों को काफी आसान बना सकता है.

बालों को हाइलाइट करने के लिए पुराने ब्रश का करें इस्तेमाल.

सोने-चांदी के जेवर पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर चमकाएं.

खिड़कियों में लगी लोहे की जाली क्लीन कर देगा पुराना टूथब्रश.

बालों में पफ बनाने में टूथब्रश का उपयोग हो सकता है मददगार.

टूथब्रश का इस्तेमाल नेल पेंट को छुड़ाने में किया जा सकता है.

टाइल्स के बीच जमी गंदगी को टूथब्रश से कर सकते हैं साफ.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें