चुटकियों में गर्दन से कालापन दूर कर देंगे ये 5 नुस्खे..! जानें कैसे-
शरीर की खूबसूरत त्वचा पर कुछ भी लग जाए तो अलग से ही नजर आता है.
वहीं, अगर गर्दन में कालापन आ जाए तो शर्मिंदगी महसूस हो सकती है.
इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग तमाम चीजों का यूज करते हैं.
हेल्थलाइन के मुताबिक, कुछ चीजें गर्दन से कालापन हटाने में असरदार हैं.
गर्दन की काली पपड़ी हटाने के लिए बेसन और नींबू की मदद ले सकते हैं.
शहद और नींबू के इस्तेमाल से भी गर्दन का कालापन हटाया जा सकता है.
डार्क नेक की परेशानी कम करने के लिए दूध-हल्दी का मिश्रण असरदार है.
इस मैल और टैनिंग को हटाने के लिए हल्दी-दही का मिश्रण लगा सकते हैं.
डार्क नेक की परेशानी को कम करने के लिए टमाटर का पेस्ट यूज करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें