Palm Leaf
Green Leaf

ताउम्र दिमाग को यंग और हेल्दी रखेंगे ये 5 आसान काम

बढ़ती उम्र के साथ-साथ ब्रेन फंक्शन कम होना सामान्य सी बात है.

यह दिक्कत होने पर इंसान में भूलने जैसी परेशानियां होने लगती हैं.

आजकल याददास्त कम होने की परेशानी युवाओं में भी देखी जा रही है.

हेल्थलाइन के मुताबिक, कुछ एक्टिवटी ब्रेन को एक्टिव रखने मददगार हैं.

ब्रेन एक्टिव रखने के लिए मेंटल गेम्‍स, चेस को लाइफस्‍टाइल में शामिल करें.

नियमित एक्सरसाइज करने से आपके दिमाग में ब्‍लड का फ्लो बेहतर रहेगा.

हेल्‍दी डाइट जैसे- सब्‍जी, फल, मेवे, मछली, अंडा आदि डाइट में शामिल करें.

अल्‍कोहल का सेवन कम से कम ही करें, यदि बिलकुल न करें तो और बेहतर.

शरीर का वजन कम रखें, ताकि डायबिटीज और हाई बीपी से बचा जा सके.