सुकून भरी नींद लेने के लिए अपनाएं ये 5 खास आसान उपाय..!
दिन की फ्रेश और एनर्जेटिक शुरुआत के लिए अच्छी नींद जरूरी है.
हमेशा सेहतमंद रहने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी है.
हेल्थलाइन के मुताबिक, अच्छी नींद के लिए स्लीपिंग टिप्स काम आएंगे.
हर काम की तरह सोने का भी निर्धारित समय और तरीका होना चाहिए.
दिन में अनियमित लॉन्ग और शॉर्ट नैप लेने से हर किसी को बचना चाहिए.
दिन के समय ब्राइट लाइट में काम करना नींद-आंखों के लिए फायदेमंद है.
जिस कमरे में सो रहे वहां का तापमान, शोर और महक नींद के हिसाब से हो.
नियमित शराब का सेवन नींद और नींद की गुणवत्ता पर भारी पड़ सकता है.
अच्छी नींद के लिए कैफीन का सेवन सोने के करीब 6 घंटे पहले तक ही करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें