बारिश में विटामिन D की कमी दूर करेंगे 5 फूड
शरीर में विटामिन डी पर्याप्त मात्रा में होना जरूरी है.
विटामिन डी का प्रमुख सोर्स सूरज की किरणें होती हैं.
बारिश के मौसम में विटामिन डी की कमी होने लगती है.
मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक 5 फूड डाइट में करें
शामिल.
विटामिन डी रिच सेलमन फिश को खाने में शामिल करें.
गाय का दूध पीकर विटामिन डी की कमी पूरी कर सकते है
ं.
विटामिन डी कम होने पर अंडा खाना फायदेमंद हो सकता है.
सोया योगर्ट, टोफू, सोया मिक्स विटामिन डी का अच्छा स्त
्रोत है.
गुणों से भरपूर मशरूम भी विटामिन डी की कमी पूरी करती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें