रोजाना करौंदा खाने के 5 फायदे!

करौंदा बेशकीमती फल है.

जो देखने में मोतियों की तरह गोल-गोल दाने की तरह होता है.

इसमें औषधीय गुणों का खजाना छुपा है.

करौंदा में आयरन, विटामिन सी और विटामिन बी पाया जाता है.

करौंदा से अचार, जैम, जैली, स्क्वायश, सिरप, चटनी, आदि भी बनाया जाता है.

अगर किसी को बुखार है तो करौंदा की पत्तियां रामबाण की तरह काम करती है.

करौंदा एनीमिया के इलाज में बहुत फायदेमंद होता है.

जब डायबिटीज के मरीज करौंदा को खाते हैं तब ब्लड शुगर तेजी से कम हो जाता है.

करौंदा की पत्तियां कैंसर जैसी घातक बीमारियों को रोकने में कारगर है.

करौंदा स्किन और बालों की सेहत के लिए फ़ायदेमंद है.

करौंदा कॉन्स्टिपेशन, पेट दर्द, पेट में क्रैंप आदि को दूर करता है.