किस देश के टॉप लीडर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?
5वें स्थान पर आस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अलबानीज हैं.
इनकी सैलरी 3.90 लाख डॉलर है.
चौथे स्थान पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हैं.
बाइडन की सैलरी 4 लाख डॉलर है.
तीसरे स्थान पर स्वित्जरलैंड की प्रेसिडेंट वायला एमहर्ड हैं.
इन्हें वेतन के रूप में 5.30 लाख डॉलर मिलते हैं.
दूसरे स्थान पर हॉन्ग कॉन्ग के चीफ एग्जिक्यूटिव जॉन ली का-चिऊ हैं.
इनका सालाना वेतन 6.95 लाख डॉलर है.
पहले स्थान पर 16.1 लाख डॉलर के साथ सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें