पीरियड के हेवी फ्लो से राहत दिलाएंगे 5 घरेलू उपाय
कई बार पीरियड के हेवी फ्लो से उठना-बैठना मुश्किल
हो जाता है.
इस परेशानी से निजात पाने के लिए महिलाएं तमाम उपाय करती हैं.
कुछ आसान घरेलू उपाय इसे रोकने में आपकी मदद कर सकते हैं.
डॉ. स्नेहा बठला मुखी के मुताबिक, अदरक का सेवन असरदार है.
अदरक का रस, शहद गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से आराम मिल
ेगा.
1 गिलास पानी में 2 चम्मच सूखा धनिया उबाल कर शहद मिलाकर पिएं.
2 कप पानी में 1 चम्मच सौंफ उबालें, छानकर इसे गुनगुना पिएं.
दो कप पानी में 50 ग्राम अशोक की छाल उबालकर दिन में 2-3 बार
पिएं.
दालचीनी का गुनगुना पानी हेवी फ्लो रोकने में कारगर हो सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें