कूड़े में न फेंकें घर की ये 5 चीजें, जाना पड़ जाएगा जेल!

घरों में हर रोज अलग-अलग प्रकार के कूड़े निकलते हैं, जिसे हम बाहर फेंक देते हैं.

इनमें सब्जी के छिलके, धूल-मिट्टी, जैसी कई बेहद साधारण चीजें होती हैं.

लेकिन कुछ चीजें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं कि उन्हें भूलकर भी कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए.

इनमें सबसे खतरनाक ई-वेस्ट होते हैं. अमेरिका में इन ई-वेस्ट को फेंकने पर जुर्माना लगता है.

बैटरी-

यह केमिकल से बनती है. न्यूयॉर्क में इसे कूड़े में फेंकने पर 16 हजार तक का जुर्माना है.

टीवी-

अमेरिका में टीवी-कंप्यूटर को अगर कूड़े में फेंका गया तो 8 हजार का जुर्माना लग जाता है.

स्मार्टफोन- 

मोबाइल फोन, टैबलेट में ज्वलनशील पदार्थ होते हैं, जिससे आग लग सकती है.

मोटल ऑयल-

कई अमेरिकी राज्यों में इसे कूड़े में फेंकने के लिए 100 डॉलर का जुर्माना, 2 साल की जेल है.

माइक्रोवेव-

इसे ई-वेस्ट माना जाता है. इसे भी फेंकने के लिए 100 डॉलर का जुर्माना चुकाना पड़ता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें