लिवर में खराबी आने का संकेत देते हैं ये 5 लक्षण.!
लिवर शरीर का जरूरी अंग है जो कई तरह के काम करता है.
यह बॉडी से विषाक्त पदार्थ निकाल पाचन बूस्ट करता है.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब डाइट, शराब पीना लिवर के लिए घातक है.
फैटी लिवर, हेपेटाइटिस, सिरोसिस आदि लिवर में होने वाले गंभीर रोग हैं.
लिवर डैमेज होने पर थकान, कमजोरी महसूस हो सकती है.
त्वचा, आंखें पीली दिखें तो लिवर में समस्या हो सकती है.
पेट में दर्द रहना लिवर डैमेज होने का संकेत हो सकता है.
लिवर खराबी में टखनों, पैरों में सूजन के साथ दर्द हो सकता है.
मल से दुर्गंध, रंग मटमैला हो, तो ये लिवर डैमेज के संकेत हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें