ये 5 औषधीय पौधे हैं शुगर मरीज के लिए रामबाण 

किलमोड़ा का पौधा, तना, जड़, छाल कई रोगों में असरदार हैं. 

इससे ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और शुगर कंट्रोल में रहता है. 

सहजन का सेवन 25 से ज्यादा रोग दूर कर सकता है.  

शुगर के मरीजों के लिए ये काफी फायदेमंद है.  

स्टीविया को मीठी तुलसी भी कहा जाता है.  

स्टीविया का शुगर सब्सिट्यूट के तौर पर इस्तेमाल होता है. 

गुड़मार बेल का पत्ता बहुत मीठा होता है. 

इसे खाने से शरीर में इंसुलिन तेजी से बढ़ने लगता है. 

दालचीनी को हम मसाले के रूप में इस्तेमाल करते हैं.  

ये वजन कम करने के साथ इम्युनिटी को भी बढ़ाती है.