दुनिया में भारतीयों की धाक, ये हैं सबसे अमीर NRI

गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली. लंदन. वेल्थ - 1,92,700 करोड़ रुपये.

लक्ष्मी निवास मित्तल एंड फैमिली. लंदन. वेल्थ - 1,60,900 करोड़ रुपये.

अनिल अग्रवाल एंड फैमिली. लंदन. वेल्थ - 1,11,400 करोड़ रुपये.

शापूर पालौंजी मिस्त्री. निवास - मोनैको. नेट वर्थ - 91,400 करोड़ रुपये. 

जय चौधरी. निवास - सैन जोस. कुल संपत्ति - 88,600 करोड़ रुपये.

यह आंकड़ा हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 से लिया गया है, जो 29 अगस्त को जारी हुई है.

हुरुन की इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर अरबपतियों की संख्या 334 है.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश के अंदर हर पांच दिन में एक नया शख्स अरबपति बना है. 

Zepto के 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा सबसे कम उम्र के अरबपति बने हुए हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें