5 लक्षण इग्नोर किया तो आ सकता है हार्ट अटैक

कम उम्र में ही हार्ट अटैक आने के मामले बढ़ रहे हैं.

हृदय रोग का कारण खराब जीवनशैली, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि है.

कुछ लक्षण हार्ट अटैक, हृदय रोग की तरफ इशारा करते हैं.

वेबएमडी के अनुसार,  सीने में दर्द होना हार्ट अटैक का लक्षण है.

सीने में जलन, उल्टी, इनडाइजेशन भी हृदयाघात के संकेत हैं.

सीने से लेकर बांह में दर्द हो तो इसे गलती से भी इग्नोर न करें.

छाती में दबाव, दर्द जबड़े तक पहुंच जाए तो हार्ट अटैक हो सकता है.

बिना किसी स्पष्ट कारण के अधिक पसीना आना भी घातक है.

इनमें से कोई भी लक्षण लगातार नजर आए तो डॉक्टर से मिलें.