5 गंभीर बीमारियों से बचा सकता है ये लाल फल, जानें कैसे

सेहतमंद रहने के लिए लोग तमाम चीजों के साथ फलों का सेवन करते हैं.

तमाम पोषक तत्वों से भरपूर लाल केला भी ऐसे ही फलों में से एक है.

हेल्थलाइन के अनुसार, लाल केला में प्रचुर मात्रा में न्यूट्रीशन्स पाए जाते हैं.

इसमें सुक्रोस, फ्रुक्टोस के साथ बेटा केरोटेन व विटामिन सी मौजूद होता है.

इसको डाइट में शामिल करने से शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.

पोटैशियम से युक्त लाल केला बीपी व हार्ट रोग के जोखिम को कम करता है.

इसके ल्यूटिन व जेक्सैंथिन नामक तत्व आंखों की रोशनी को बढ़ा सकते हैं.

लाल केला में मौजूद विटामिन सी और बी इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करता है. 

लाल केले में पोटेशियम होता है, जो किडनी में पथरी बनने से भी रोकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें