5 संकेत हैं तो धमनियों में जमा हो चुका कोलेस्ट्रॉल

हमारे शरीर में उचित लेवल में कोलेस्ट्रॉल का होना बेहद जरूरी है.

यदि कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो ये हमारे जीवन को संकट में ला देता है.

धमनियों में कोलेस्ट्रॉल चिपकने से हार्ट तक खून पहुंचाने में बाधा होती है.

बैड कोलेस्ट्रॉल के हमले की पहचान कुछ संकेतों से की जा सकती है.

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नसों का रंग बदलने लगता है.

सूजन, सुन्नपन के साथ दर्द होता है और हाथ-पैर कमजोर होने लगते हैं.

इसके बढ़ने से आंखों के नीचे, पैर और हथेली में उभार दिखने लगते हैं.

नाखून में डार्क लाइन बनती है और कभी-कभी नाखून फटने लगते हैं.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों के आसपास पीले धब्बे भी बनने लगते हैं.