बार-बार डकार आने से हैं परेशान, करें ये 5 काम

अक्सर खाते समय डकार आने लगती है.

वैसे, डकार आना एक नेचुरल प्रक्रिया है.

बार-बार डकार आना पाचन संबंधित क्रिया है.

कुछ उपायों से इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

डकार अधिक आए तो कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का सेवन न करें.

हमेशा भोजन धीरे और चबा कर करें, इससे डकार नहीं आएगी.

बहुत ज्यादा च्यूइंगम, टॉफी खाने से हवा पेट में जाती है.

इससे डकार अधिक आती है, ऐसे में शुगर फ्री टॉफी खाएं.

एक बार में ज्यादा न खाएं, खाते समय बॉडी पोश्चर सीधा रखें.