इस महासागर में घूम रही है 500 साल पुरानी शार्क, जिसने भी देखा वो हैरान हो गया
अमेरिका के शोधकर्ताओं ने आर्कटिक महासागर से एक खतरनाक शार्क को खोजा है.
इसका नाम ग्रीनलैंड शार्क है, जो कई मायनों में दुर्लभ है.
शोधकर्ताओं की मानें तो ये खूंखार शार्क लगभग 500 साल तक जीवित रह सकती हैं.
इस शार्क के उम्र का पता उसकी आंखों में कार्बन-14 के स्तर को देखकर लगाया गया है.
इस ग्रीनलैंड शार्क को फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पीएचडी की छात्रा देवांशी कसाना ने देखा है.
देवांशी के मुताबिक, ये दिखने में अन्य शार्क से बिल्कुल अलग है.
वैसे ग्रीनलैंड शार्क आर्कटिक और उत्तरी अटलांटिक महासागर की मूल निवासी हैं.
लेकिन, ये कभी-कभी यूनाइटेड किंगडम के आसपास गहरे समंदर में भी चली जाती हैं.
बता दें कि इन्हें दुनिया की सबसे हिंसक शार्क में गिना जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें