6 कारण जो कम उम्र में बाल करते हैं सफेद
कम उम्र में बाल सफेद होना कॉमन समस्या बन गई है.
25 से 30 की उम्र में ही बाल ग्रे होने के कई कार
ण होते हैं.
जीन, पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल से ऐसा होता है.
बालों को काला रंग देने वाले मेलेनिन पिगमेंट कम बनने से ऐस
ा होता है.
स्ट्रेस, एंजायटी, मेंटल प्रॉब्लम भी बालों को सफेद कर सकते हैं.
डाइट में पोषक तत्वों की कमी से बाल असमय सफेद हो जाते हैं.
स्मोकिंग, ड्रिंक करने से भी ग्रे हेयर की समस्या हो सकती ह
ै.
पॉल्यूशन, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के यूज से बाल होते ह
ैं ग्रे.
स्ट्रेस मैनेजमेंट, हेल्दी डाइट, प्रॉपर नींद लेकर ग्रे हेयर से बच सक
ते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें