इन 6 उपायों से घर में नहीं घुसेंगे काकरोच!

घरों में कॉकरोच की फौज बड़ी समस्याओं में से एक है.

इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं.

कुछ घरेलू उपाय करने से भी काकरोच घर में नहीं आता है.

बेकिंग सोडा जगह-जगह रखने से कॉकरोच भागेंगे.

नीम का तेल स्प्रे करने से कॉकरोच घर में नहीं आएंगे.

प्रभावित जगहों पर लौंग रखने से भी कमाल होता है.

तेज पत्ता को पीसकर पाउडर बनाकर छिड़काव करें.

लहसुन का पेस्ट पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं.

काली मिर्च का पाउडर भी बेहद असरदार हो सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें