कुकिंग टिप्स,   कर देंगे हर मुश्किल आसान 

कुछ चीजों को ट्विस्ट के साथ बनाएं तो स्वाद बढ़ जाता है.

पकौड़ों के बैटर में थोड़ा-सा राइस फ्लोर मिलाएं पकौड़े क्रिस्पी बनेंगे.

मीठी डिश बनाते वक्त 1 चुटकी नमक डालें, स्वाद बढ़ जाएगा.

पूड़ियां बेलकर तलने से पहले 10 मिनट फ्रिज में रख दें.

इससे पूड़ियां तलते समय वे ज़्यादा तेल नहीं सोखेंगी.

भिंडी बनाते वक्त कुछ बूंदें नींबू का रस डालें, चिपचिपी नहीं होगी.

ऑमलेट बनाते वक्त 2 चम्मच दूध मिलाएं, ऑमलेट सॉफ्ट बनेगा.

बिना अंडा सॉफ्ट, फ्लफी केक बनाना है तो केला, दही मिलाएं.

प्लेन मेयोनीज़ में हरी चटनी मिलाएं, अलग स्वाद मिलेगा.