घर में सांप दिखे तो बिना चीखे-चिल्लाए करें ये 6 काम

Anshumala

बारिश के मौसम में सांप का घरों में घुसने का जोखिम बढ़ जाता है.

लोग सांप को देखते ही चीखने-चिल्लाने लगते हैं, जो सही नहीं है.

सांप की कई प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ ही जहरीले होते हैं.

सांप घर में या आसपास दिखे तो उसे खुद से पकड़ने की गलती न करें.

स्नेक को न छेड़ें, न मारें बल्कि सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को फोन करें.

बारिश में पार्क, नदी, तालाब के पास बिना बूट या जूते पहनें ना घूमें.

घर के आसपास चूहे, मेंढक, गिलहरी कम होंगे तो सांप अधिक नहीं आएगा.

घर में स्नेक दिखे तो पैनिक न करें, शांत बने रहें. सांप के नजदीक न जाएं.

जल्दी से तस्वीर लें या वीडियो बनाएं. दूर से सांप की एक्टिविटी पर नजर रखें.