केसर खूबसूरती में लगाए चार चांद, स्किन रखे हेल्दी

केसर का इस्तेमाल कई व्यंजनों में किया जाता है.

केसर संपूर्ण स्वास्थ्य के साथ स्किन को भी हेल्दी रखे.

इसके नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे कम होते हैं.

दही, शहद, केसर का पेस्ट लगाने से एंटी-एजिंग की तरह असर करे

इसमें मौजूद क्रोसिन कम्पाउंड पिगमेंटेशन, डलनेस दूर करे.

डार्क स्पॉट हटाने के लिए स्किन केयर रूटीन में केसर शामिल करें.

दूध में केसर डालकर लगाने से त्वचा में निखार, चमक आती है.

एक्ने के कारण होने वाले इंफ्लेमेशन, रेडनेस को भी कम करे.

ये पोर्स को बंद करे, नेचुरल स्किन टोनर का भी काम करे.