ये 7 संकेत हो सकते हैं किडनी डैमेज के वार्निंग साइन
L. Narayan
किडनी शरीर में अच्छी चीजों को छानकर रख लेती है और गंदी चीजों को निकाल देती है.
किडनी अगर पूरी तरह डैमेज हो जाए तो हमारे शरीर में टॉक्सिन का अंबार लग जाएगा.
अगर आपको ज्यादा थकान रहती है तो यह किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं.
खून में टॉक्सिन ज्यादा बनने से नींद में मुश्किल होगी. ये भी वार्निंग साइन हो सकता है.
अगर स्किन में अक्सर खुजली है तो इसका मतलब है कि खून में टॉक्सिन भर गया है.
बार-बार पेशाब लगना, रात को उठना किडनी फंक्शन के कमजोर होने का संकेत है.
जब पेशाब में बहुत ज्यादा बबल या झाग आने लगे तो खतरनाक संकेत हो सकता है.
अगर किडनी पर संकट आता है तो इसमें आंखों के पास पफी दिखने लगती है.
पैरों और टखनों में स्वेलिंग भी किडनी का फंक्शन के कमजोर होने का संकेत है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें