Yellow Star
Yellow Star

दिखने में सुंदर पर सेहत बिगाड़ देंगे ये पौधे!

बहुत लोग घर और गार्डन में कई तरह के पौधे लगाते हैं.

कुछ पौधे सुंदर हैं, लेकिन सेहत के लिए खतरा बन सकते हैं.

नो ब्रोकर डॉट इन के अनुसार इन पौधों को लगाने से बचें.

ऐमारैंथस प्लांट पराग उत्पादक पौधा है, एलर्जी हो सकती है.

इंग्लिश आइवी प्लांट न लगाएं ये स्किन में जलन कर सकता है.

फिलोडेंड्रोन इनडोर पौधा पालतू जानवरों के लिए जहरीला है.

कैलेडियम खतरनाक पौधा है, मुंह में टच हो जाने से सूजन हो सकती है.

डाइफ़ेनबैचिया के ऊतकों में कैल्शियम ऑक्सालेट होता है, खतरनाक है.

ओलियंडर गलती से मुंह में चला जाये तो चक्कर, कंपकंपी हो सकती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें