ब्लोटिंग से राहत देंगी ये 7 तरह की चाय
ब्लोटिंग व गैस की दिक्कत अक्सर लोगों को हो जाती है.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
हेल्थलाइन ने ब्लोटिंग दूर करने वाली चाय के बारे में बताया है.
वर्मवुड टी ब्लोटिंग व पाचन संबंधी दिक्कतों से निजात देती है.
पुदीना चाय में मौजूद फ्लेवोनोइड्स ब्लोटिंग से राहत देते हैं.
नींबू बाम टी ब्लोटिंग, गैस और पाचन के लिए बेहतर है.
अदरक की चाय गैस-ब्लोटिंग से निजात दिलाने में सक्षम है.
सौंफ की चाय पेट फूलने व कब्ज की दिक्कत दूर कर सकती है.
कैमोमाइल टी अपच, गैस, ब्लोटिंग, पेट दर्द में राहत देती है.
जेंटियन रूट टी पाचन में सहायक है, गैस-ब्लोटिंग से निजात देती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें