पारा 56 पार, ये हैं भारत के 8 सबसे गर्म शहर

30 मई को नागपुर का तापमान 56 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इसने आज तक के सारे र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िए हैं. 

आंकड़ों के अनुसार द‍िल्‍ली का मुंगेशपुर 52 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के साथ सबसे गर्म है.

राजस्‍थान के फलौदी में भी पारा 51 ड‍िग्री का कांटा छू कर बेहद गर्म बना हुआ है.

हरियाणा के स‍िरसा ज‍िले में च‍िलच‍िलाती धूप के साथ पारा 50.3 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पहुंच गया है. 

हरियाणा के साथ-साथ मध्‍यप्रदेश के ग्‍वाल‍ियर में भी पारा 48 ड‍िग्री है.

द‍िल्‍ली का नरेला भी तप रहा है. यहां पारा 47.9 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस हो गया है.

हरियाणा का रोहतक ज‍िला भी 47.7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के साथ झुलस रहा है.

राजस्‍थान का चुरू भी 47.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के साथ गर्म बना हुआ है.

अपने रेग‍िस्‍तान के लि‍ए प्रस‍िद्ध बीकानेर भी इस तपती गर्मी में 47 ड‍िग्री का पारा द‍िखा रहा है.