मैथ्स से जुड़े वो 8 फैक्ट्स, जो इसे बनाते हैं मजेदार विषय, जानकर आपको हो जाएगा गणित से प्यार!

अगर किसी कमरे में 23 लोग बैठे हैं तो 50 फीसदी चांस है कि उनमें से 2 का बर्थडे एक ही दिन हो.

अंग्रेजी अक्षर a 0 से लेकर 999 तक किसी अंक की स्पेलिंग में नहीं आता है. ये सीधे 1000 की स्पेलिंग में आता है.

0 ही इकलौता ऐसा अंक है, जिसके लिए रोमन संख्या में कोई अंक नहीं है.

अंक 4 की अंग्रेजी स्पेलिंग में उतने ही अक्षर हैं, जितनी इसकी संख्या है, FOUR

FORTY इकलौता ऐसा अंक है जिसकी स्पेलिंग वर्णक्रमानुसार लिखी है.

ONE ऐसा अंक है, जिसकी स्पेलिंग वर्णमाला विरोधी क्रम में लिखी जाती है.

गणित की एक थ्योरी के अनुसार पेपर को सिर्फ 7 बार मोड़ा जा सकता है. 8वीं बार भी मोड़ना नामुमकिन है.

अगर पेपर को 103 बार मोड़ दिया जाए, तो वो अवलोकन योग्य ब्रह्मांड से भी लंबा हो जाएगा.

-40 डिग्री सेल्सियस, -40 डिग्री फैरेनहाइट के बराबर होता है.