हिन्दी के वो 9 शब्द, जो लगते हैं देसी, पर हैं विदेशी!

भारत में करोड़ों लोग चाय के शौकीन हैं, पर शायद ही वो ये जानते होंगे कि चाय असल में चीनी शब्द है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

रिक्शा शब्द जापानी है पर हिन्दी में पूरी तरह से घुलमिल गया है.

तौलिया बदन पोछने के लिए इस्तेमाल होती है. तौलिया शब्द पुर्तगाली है.

क्या आप जानते हैं कि तारीख शब्द अरबी भाषा से लिया गया है?

तोप शब्द तुर्की भाषा से लिया गया है.

अखबार हर सुबह खबरों को आप तक पहुंचाता है. ये शब्द भी अरबी है.

तंबाकू खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. ये शब्द पुर्तगाली भाषा का है.

हफ्ता शब्द तुर्की भाषा से लिया गया है.

नहाने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल किया जाता है. बाल्टी शब्द पुर्तगाली है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें