घर में है कॉकरोच की फौज, ऐसे पाएं निजात 

घरों में कॉकरोच की समस्या मुसीबत का कारण बन जाती है.

कई उपाय आजमाने के बाद भी कॉकरोच कम नहीं होते हैं.

यहां दिए गए घरेलू तरीके ट्राई करके देखें, कॉकरोच भाग जाएंगे.

घर में जगह-जगह बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर रख दें.

पानी में तेजपत्ता को उबालकर स्प्रे करने से कॉकरोच भाग जाते हैं.

कॉकरोच को भगाने के लिए नीम का पाउडर घर में छिड़कें.

जूठे बर्तनों को लंबे समय तक किचन में न रखें, इससे कॉकरोच बढ़ते हैं.

डस्टबिन को रोजाना साफ करें वरना घर में कॉकरोच बढ़ सकते हैं.

घर में लौंग का पाउडर छिड़कने से इनसे छुटकारा मिल सकता है.