गलती से भी रेफ्र‍िजरेटर में न रखें ये 9 चीजें

ब्रेड: ये फ्र‍िज में रखने पर ज्‍यादा जल्‍दी खराब होती हैं.

टमाटर: इसे फ्र‍िज में रखने पर इसका स्‍वाद और टैक्‍सचर दोनों खराब होने का डर रहता है.

शहद: फ्र‍िज में अगर शहद रखेंगे तो वह जम जाता है.

तरबूज: इसे फ्रिज में रखने पर इसके एंटीऑक्‍सीडेंट बर्बाद हो जाते हैं. 

आलू: इसमें बहुत सारा स्‍टार्च होता है जो फ्र‍िज में रखने पर शुगर में बदल जाता है.

प्‍याज: रेफ्र‍िजरेटर में इसे रखने से ये मॉइश्‍चर अब्‍जॉर्ब कर खराब हो जाता है.

लहसुन: फ्र‍िज में रखने से ये जल्‍दी स्‍प्राउट होने लग जाते हैं.

केला: केला फ्र‍िज में रखने से जल्‍दी काला पड़ जाता है. 

कॉफी: अगर फ्र‍िज में रखेंगे तो ये हर चीज की गंध को अपेन अंदर ले लेगी.