दिल्ली-हावड़ा रूट पर आसान होगा रेल का सफर

दिल्ली-हावड़ा रूट व्यस्ततम रेल रूटों में से एक है.

इस रूट की मालगाड़ियों का ट्रैफिक डीएफसी पर ट्रांसफर होगा.

देश में 2 DFC यानी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं.

पहला ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर है.

इसकी लंबाई 1337 किलोमीटर है जो पंजाब से प. बंगाल तक जा रहा है.

इसका काम 100 फीसदी पूरा किया जा चुका है.

अब इस कॉरिडोर पर करीब 900 मालगाड़ियां शिफ्ट होंगी.

इससे मेन लाइन पर कंजेशन की समस्या कुछ हद तक कम होगी.

दूसरा कॉरिडोर हरियाणा से महाराष्ट्र तक बनाया जा रहा है.