आसमान में बम की तरह फटा आग का गोला, जिसने देखा वो हैरान हो गया

आसमान में अक्सर खगोलीय घटनाओं का असर देखने को मिलता है. 

ठीक इसी प्रकार अंतरिक्ष से गिरता हुआ आग का गोला अमेरिका के कई शहरों में दिखा.

दिलचस्प यह है कि ये आग का गोला बम की तरह दो बार फटा.

धमाका इतना तेज था कि जिसने भी सुना वो हैरान हो गया.

इस घटना को बिल स्टीवर्ट नाम के एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया है.

हालांकि, ये घटना अमेरिका के 60 से अधिक जगहों पर देखी गई थी.

नासा के मुताबिक, ये आग का गोला 75 पाउंड वजनी धूमकेतु का टुकड़ा था.

ये टुकड़ा दक्षिण-पूर्व की ओर 37,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहा था.

नासा ने कहा है कि इसके टूटने से लगभग दो टन TNT उत्पन्न हुआ था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें