जिम्बाब्वे में एक ‘नरभक्षी’ गिरफ्तार, जो खाता था इंसानों की आंत
क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि इंसानी मांस खाने में कैसा होता होगा?
उसका स्वाद कैसा होता होगा? शायद आप इस बारे में सोचना भी न चाहें.
लेकिन, जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
यहां पर पुलिस ने एक नरभक्षी को गिरफ्तार किया है, जो इंसानों को मारकर खाता था.
इस का नाम थडोलवेनकोसी एनडलोवु है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है.
आरोप है कि इसने सिर कुचलकर पांच लोगों की हत्या की.
हत्या के बाद इस शख्स ने सभी शवों से उनके अंगों को अलग कर दिया.
साथ ही इस पर मरे हुए इंसानों की आंत को आग में पकाकर खाने का भी आरोप है.
पुलिस के मुताबिक, ये हत्याएं इसने 28 अगस्त से 4 सितंबर के बीच की हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें