सूर्य की सतह पर दिखा एक विशालकाय गड्ढा, कई पृथ्वी के है बराबर
हाल ही में वैज्ञानिकों को सूर्य की सतह पर एक विशालकाय गड्ढा दिखा है.
ये गड्ढा 60 पृथ्वी के बराबर बताया जा रहा है.
वैज्ञानिकों ने इस गड्ढे को ‘कोरोनल होल’ नाम दिया है.
हैरानी की बात ये है कि इसकी सोलर तरंगे धरती की तरफ निकल रही हैं.
इसकी वजह से हमारा कम्युनिकेशन सिस्टम बर्बाद हो सकता है.
क्योंकि, ये तरंगे हमारे रेडियो और सैटेलाइट सिस्टम को प्रभावित कर सकती हैं.
फिलहाल, वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका असर पृथ्वी पर नहीं पड़ेगा.
ये कोरोनल होल पृथ्वी के चेहरे से अब दूर दिशा की तरफ बढ़ गया है.
ऐसे में इन तरंगों का असर पृथ्वी पर ज्यादा नहीं पड़ेगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें