ब्रह्मांड में दिखा एक विशालकाय हाथ का निशान! नासा ने शेयर की तस्वीर

credit: NASA

नासा के एक्स-रे टेलिस्कोप ने अंतरिक्ष में एक भयानक संरचना को कैद किया है.

credit: NASA

देखने में ये संरचना मानव हाथ की हड्डियों की तरह लग रही है.

credit: NASA

इसके पीछे का बैकग्राउंड गहरा, काला और चमकीले रंग का दिख रहा है.

credit: NASA

इस पैटर्न ने पल्सर नामक एक अति-घना चुंबकीय तारा भी बनाया है.

credit: NASA

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये 1700 साल पहले एक सुपरनोवा विस्फोट का अवशेष है.

credit: NASA

इसे मिल्की वे आकाशगंगा में MSH 15-52 के नाम से जाना जाता है.

credit: NASA

ये रहस्यमय हाथ का निशान पृथ्वी से 16,000 प्रकाश वर्ष दूर है.

credit: NASA

इस तस्वीर के लिए एक्स-रे टेलीस्कोप ने लगभग 17 दिनों का रिकॉर्ड समय लगाया है.

credit: NASA

बता दें कि चंद्रा एक्स-रे टेलीस्कोप को दिसंबर 2021 में लॉन्च किया था.

credit: NASA

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें