ब्रह्मांड में दिखी एक नई और विशाल ‘रिंग’, साइज जानकर उड़ जाएंगे होश

ब्रह्मांड के बारे में सब कुछ जानने में शायद हम एक कदम हमेशा पीछे रहे.

हर रोज एक नई खोज वैज्ञानिकों के सामने कई सवाल खड़े कर देती है.

ऐसी ही एक खोज वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड में फिर मिली है, जो उसके अनंत होने का सबूत देती है.

दरअसल, वैज्ञानिकों ने 9.2 अरब प्रकाश वर्ष दूर एक हैरान करने वाले स्ट्रक्चर को देखा है.

इसमें हजारों आकाशगंगाएं और उनके समूह एक विशाल रिंग की तरह दिख रहे हैं.

जब वैज्ञानिकों ने इसके रिंग के साइज का पता किया तो उनके होश उड़ गए.

क्योंकि, इसके व्यास का साइज 1.3 अरब प्रकाशवर्ष की दूरी तक बताया जा रहा है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, जबकि यह फुल में 15 पूर्ण चांद के बराबर हो सकता है.

इस रिंग को यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लैंकाशिअर के पीएचडी स्टूडेंट एलेक्सिया लोपेज ने खोजा है.