50 सालों बाद मिली एक नई एंटीबायोटिक, अब खत्म होंगे शरीर के ये बैक्टीरिया

वैज्ञानिकों ने एक नई एंटीबायोटिक की खोज की है.

ये उन बैक्टीरिया को खत्म करेगी, जिन पर दवा का कोई असर नहीं होता है.

विशेषज्ञ के मुताबिक, इस एंटीबायोटिक का नाम जोसुराबलपिन है.

ये मानव स्वास्थ्य को खराब करने वाले तीन बैक्टीरिया में से एक को खत्म करती है.

अभी तक इस बैक्टीरिया के खिलाफ किसी भी दवा का विकास न के बराबर रहा है.

क्योंकि, कभी-कभी दवाइयों की ज्यादा डोज इन पर प्रभाव करना बंद कर देता है.

ऐसे में ये एंटीबायोटिक निगेटिव बैक्टीरिया से लड़ने में कारगार हैं.

इसकी खोज संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर माइकल लोब्रिट्ज ने की है.

बता दें कि बीते 50 सालों में निगेटिव बैक्टिरिया से लड़ने वाली एंटीबायोटिक को मंजूरी नहीं मिली है.