धरती की तरफ आ रही एक नई आफत, साइज में एवरेस्ट से तीन गुना है बड़ी!
अंतरिक्ष में कुछ दिन पहले एक बड़ी हलचल देखी गई है.
वैज्ञानिकों की मानें तो यहां एक धूमकेतु में बड़ा विस्फोट हुआ है.
इस धूमकेतु का आकार माउंट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा है.
पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है जब धूमकेतु में विस्फोट हुआ है.
अब ये आफत बड़ी ही तेजी से धरती की तरफ बढ़ रही है.
ये धूमकेतु 21 अप्रैल, 2024 को पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा.
दूरबीन से देखने पर ये सींगों के एक विशाल सेट जैसा दिखता है.
ऐसे में वैज्ञानिकों इसे सींग वाला धूमकेतु कह रहे हैं और इसका नाम 12P/Pons-Brooks रखा है.
बता दें कि इस धूमकेतु की निगरानी ब्रिटिश एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन (BAA) कर रहा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें