अनोखा गांव जहां सूर्योदय से पहले चक्कर लगाते हैं लोग

बिहार में एक बड़ा ही अनोखा गांव है जहां लोगों की सुबह काफी अलग अंदाज में होती है.

यह अनोखा गांव जमुई जिला खैरा प्रखंड स्थित  घनबेरिया गांव है.

यहां के लोग सुबह नींद खुलते ही गांव का चक्कर लगाने लगते हैं.

इस दौरान वह लाउड स्पीकर लगाकर मंत्रों और भजन का जाप करते हैं.

सुबह चार बजते ही लोग उठ जाते हैं और एक जगह जमा हो जाते हैं.

इसके पीछे इनका उद्देश्य गांव में सुख-शांति और समृद्धि कायम करना है.

भगवान का नाम लेने से मनुष्य के साथ-साथ पशु और पक्षी का भी कल्याण होता है.

गांव के लोगों के कान में मंत्र और भजनों की आवाज जाती है वो उठ जाते हैं.

परमानंद सिंह,अरविंद सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा है.