पैसे से कागजात तक, सब रहेगा सेफ, Aadhar में कर दें ये सेटिंग
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए इसकी सुरक्षा जरूरी है.
नुकसान से बचने के लिए आधार यूजर्स को एक खास सेटिंग को अपडेट करना च
ाहिए.
अब, ऐप के लिए 4 अंकों का पासवर्ड बनाएं.
आधार नंबर लिखने के बाद सिक्योरिटी कैप्च
ा दर्ज करें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
OTP डालने के बाद आपका आधार अकाउंट खुल जाएगा.
बस नीचे स्क्रॉल करें और "बायोमेट्रिक्स लॉक"
पर टैप करें.
OTP से सत्यापन के बाद आपका बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें