अद्भुत दिखती है ये झील, जमे हुए बुलबुले बढ़ाते हैं इसकी सुंदरता

दुनिया में कई ऐसी झीलें हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है.

ऐसी ही एक झील कनाडा में है, जिसकी सतह लोगों को आकर्षित करती है.

इसका नाम अब्राहम लेक है, जो अल्बर्टा प्रांत में मौजूद है.

झील का आकर्षण यहां की पारदर्शी सतह है, जो क्रिस्टल जैसी दिखती है.

झील दिखने में जितनी सुंदर है उतनी ही हैरान भी करती है.

क्योकि, झील में दिखने वाले बुलबुले मिथेन गैस के हैं.

ये बुलबुले देखने पर किसी मीनार की तरह खड़े लगते हैं.

हालांकि, झील के अंदर मौजूद मीथेन गैस को लेकर खतरे का भी अंदेशा जताया जाता है.

इसके बावजूद सर्दियों में यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं.