AC के साथ ये गलती की तो ठंडा नहीं होगा कमरा!
यूज़र्स की लापवरवाही से कमरे में कूलिंग नहीं टिकती है.
AC की अच्छी कूलिंग तभी होगी जब रूम पूरी तरह से पैक हो.
कमरे में छोटी-छोटी जगह खुली हुई है तो कूलिंग बाहर जाती रहेगी.
खिड़की के आसपास और दरवाजे के नीचे ज्यादा जगह रहती है
इससे हवा लगातार बाहर निकलती रहती है.
ये आपकी एक छोटी सी गलती से बिजली बिल भी बढ़ता रहेगा.
हवा बाहर निकल रही है तो एसी सेट टेम्प्रेचर पर नहीं पहुंचता है.
कंप्रेसर लगातार चलता रहेगा और बिजली मीटर तेजी से भागेगा.
2251410
इसलिए कमरे के दरवाजे और खिड़की को सील रखें.
क्लिक
AC का पानी किस काम आ सकता है?