आपकी इन गलतियों से AC में लग सकती है आग

Photo: Shutterstock

भारत के ज्यादातर हिस्सों में बहुत खतरनाक गर्मी पड़ रही है.

लोग परेशान हैं कि उनका AC बहुत तेजी से ट्रिप हो रहा है

गर्मी से AC में आग लगने की भी खबरें तेज हुई हैं.

तापमान ज्यादा होने के कारण AC बार-बार ट्रिप होता है.

AC चलाने के दौरान इसे बीच में 7 से 9 मिनट के लिए बंद करते रहना चाहिए.

गर्मी में कंप्रेसर भी तेजी से गर्म होता है जिससे ओवरहीट की परेशानी होती है.

ज्यादा हीट होकर कंप्रेसर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

आउटडोर यूनिट पर धूप पड़ती है तो कंप्रेसर सही से ठंडा नहीं कर पाता है

कंप्रेसर पर धूप का असर न हो इसलिए आउटडोर यूनिट पर शेड लगा दें.